मिश्रा ने कहा, 2014-15 में आप के बैंक खाते में 65,52,40,752 रुपए (करीब 65.5 करोड़ रुपए) थे, लेकिन चुनाव आयोग को केवल 32,46,16,662 रुपए ( करीब 32.4 करोड़ रुपए) के बारे में सूचित किया गया वहीं पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर केवल 27,38,71,611 रुपए (करीब 27.3 करोड़ रुपए) की जानकारी रखी और अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि उसके पास कोई धन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने 461 फर्जी एंट्री की।