Kapil Sibal targeted Finance Minister Nirmala Sitharaman : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बारिश से तबाही के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के विपक्षी गुट 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (India) की बैठक में शामिल होने के लिए उनकी आलोचना करने पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर निशाना साधा और कहा कि इसके बजाय उन्हें बेरोजगारी और देश पर बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दों पर चिंता करनी चाहिए।
सिब्बल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जब तमिलनाडु बारिश, बाढ़ से जूझ रहा था उस वक्त स्टालिन के 'इंडिया' की बैठक में शामिल होने पर सीतारमण ने उन पर निशाना साधा है। इसके बजाय यदि आपके पास समय हो तो इन पर चिंता करें- 1. कम रोजगार, 2. बेरोजगारी, 3. भारत पर बढ़ता कर्ज़, 4. कुपोषित बच्चे, 5. भूख, गरीबी और हां महिला पहलवानों पर भी।(भाषा)