लोगों ने दुकान के नाम को लेकर विरोध किया। इसके बाद मजबूरी में दुकान के नाम को ढंकना पड़ा। 'कराची' शब्द के ऊपर कवर लगा दिया गया है। यह दुकान काफी पुरानी है। पुलिस के मुताबिक 'कराची बेकरी' को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रॉपर्टी के नुकसान की खबर नहीं है। विरोध कर रहे लोगों को लगा कि 'कराची बेकरी' एक पाकिस्तानी दुकान है।