राष्ट्र विरोधी कहने पर तिलमिलाए करण जौहर, जारी किया वीडियो

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (20:03 IST)
मुंबई। बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के भारी विरोध के बाद फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी झुक गए हैं और उन्होंने कहा कि मेरे लिए देश पहले है और मैं भारतीय सेना का दिल से सम्मान करता हूं। 
उनकी फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद करण जौहर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ये बातें कहीं। जौहर ने यह भी कहा कि भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म नहीं बनाएंगे। 
 
करण ने कहा कि मैं आतंकवाद की कड़े शब्‍दों में निंदा करता हूं। मैं हमारी सेना का सम्‍मान करता हूं। मेरे लिए देश पहले हैं। करण ने कहा कि 'दर्द की गहरी भावना की वजह से मैं चुप रहा। 
 
देखें वीडियो- 

(वीडियो सौजन्य : यूट्यूब)

वेबदुनिया पर पढ़ें