Karnataka Election Result News : कर्नाटक विधासभा चुनाव 2023 की मतगणना पर सबकी नज़र टिकी हुई है। हाल ही में आए चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता को हासिल करती हुई नज़र आ रही है। इस जीत को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "भारत जोड़ो यात्रा का असर कर्नाटक चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है, आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा।"
बाकी राहुल गांधी यात्रा नहीं करते तो काग्रेंस हार जाती"
-दूसरी और पुष्पेंद्र सिंह ने कहा "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का स्वागत करते हैं परंतु आप तनिक भी अपने मन में राजस्थान जीत की ज्योति न जलाएं, अबकी बार जनता जनार्दन की जादूगरी देखने की हिम्मत जुटा लो"
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना अभी भी जारी है जिसमें कांग्रेस 124 सीट और बीजेपी 70 सीटों से आगे चल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस कर्नाटक में अपनी सत्ता बनाती हुई नज़र आ रही है। कर्नाटक का 38 सालों का इतिहास रहा है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती पर चुनाव के दौरान बीजेपी को लगता था कि वो इस इतिहास को बदल देगी। आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को हुए थे जिसमें 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 73.19 प्रतिशत वोट किए गए थे।