सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए उप सभापति पी जे कुरियन ने जरुरी विधायी कार्य निपटाने के बाद शून्यकाल शुरू करने का प्रयास किया तो समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की लगातार खराब हो रही है। एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनके समर्थन में सपा के अन्य सदस्य भी खड़े हो गए।