बाढ़ग्रस्‍त कश्मीर में 2.37 लाख लोगों को बचाया

मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (20:05 IST)
जम्मू। बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में अब तक 2.37 लाख लोगों को बचाया गया और लगभग 75000 लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है। राहत और बचाव अभियान मंगलवार को यहां पर 15वें दिन में प्रवेश कर गया।
पीआरओ रक्षा कर्नल एसडी गोस्वामी ने आज बताया, बाढ़ से तबाह राज्य में जारी बचाव और राहत अभियानों के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों से सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ ने अब तक 2,37,000 से अधिक लोगों को बचाया है। जम्मू-कश्मीर में अब तक भारतीय वायुसेना (आईएएफ) द्वारा लगभग 3,887 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है।
 
कश्मीर के वातलब, विदीपुरा और तंकपुरा में बचाव अभियानों में नैवल मरीन कमांडो के तीन दल राहत और बचाव अभियानों में सहयोग देने के लिए सक्रिय रूप से शामिल हैं।
 
पीआरओ ने बताया कि बाढ़ का पानी घटने के साथ ही जल जलित बीमारियों के बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। अब साफ पानी की मांग बढ़ रही है। चार लाख लीटर प्रतिदिन फिल्टर की क्षमता वाले 20 आरओ मशीनें हैदराबाद और एक लाख लीटर प्रतिदिन फिल्टर की क्षमता वाले चार आरओ मशीनें दिल्ली से पहले ही श्रीनगर ले जाई गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में कल 33,000 कंबल भी बांटे गए। यह कंबल कपड़ा मंत्रालय और झारखंड एवं पंजाब सरकार ने दिए थे। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें