कश्मीर हिंसा जारी: 41 मरे, अलगाववादियों ने बंद की अवधि बढ़ाई

शनिवार, 16 जुलाई 2016 (08:41 IST)
कश्मीर घाटी में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ सुरक्षाकर्मियों समेत 23 लोग घायल हो गए अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हुई जबकि घायलों की संख्या तीन हजार जिसमें 1500 सुरक्षाबल घायल हैं। जहां घाटी के कई हिस्सों में भीड़ ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पथराव किया, वहीं भीड़ के बीच में से संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड से और गोलीबारी कर हमला किया गया।
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में एक भीड़ ने यारीपोरा पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। इस दौरान, भीड़ की आड़ लेकर एक आतंकवादी ने पुलिसकर्मियों पर अचानक एक हथगोला फेंक दिया और इसके बाद उसने एके-47 से गोलियां बरसाईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। 
 
कश्मीर में समस्या के चलते अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन निलंबित रही। जम्मू से किसी तीर्थयात्री को घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। अधिकारियों ने पिछले सप्ताह हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद आज पड़े पहले जुमे के मौके पर माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते कश्मीर के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था।
 
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुसार घायल होनेवालों में से आधे यानी कम से कम 1500 सुरक्षाबल के लोग है। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से लेकर अबतक सड़कों पर प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों के बीच झड़पों में 41 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इस बीच अलगाववादी संगठनों ने बंद की अवधि सोमवार तक के लिए बढ़ा दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें