मामूली खर्च कर आप भी पीएम मोदी की तरह केदारनाथ की गुफा में लगा सकते हैं ध्यान

सोमवार, 20 मई 2019 (13:32 IST)
लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड की यात्रा पर गए थे। यहां मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ की एक गुफा में प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान साधना की थी। इसके बाद से ही यह गुफा चर्चा में आ गई। अगर आप भी इस गुफा में ध्यान साधना करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 990 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस गुफा में 17 घंटे तक ध्यान-साधना की थी। गुफा का निर्माण लोगों की ध्यान साधना के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) द्वारा किया गया है। 'रुद्र' नाम की इस गुफा को पर्यटन के लिए बनाया गया है।

प्रधानमंत्री के यहां आने के बाद ही यह गुफा देश-दुनिया में चर्चा में आ गई। इसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। इसे अधिकतम 3 दिन के लिए बुक किया जा सकता है। पूरी यात्रा सीजन में इस गुफा के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है। इसके लिए वेबसाइट पर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। 
मिलेंगी ये सुविधाएं : इस ध्यान गुफा में बिजली-पानी के अतिरिक्त यहां सुबह की चाय, ब्रेकफास्ट, लंच, शाम की चाय, डिनर दिया जाएगा। इसके अलावा 24 घंटे यहां पर निगम का स्टाफ आपकी सेवा में रहेगा। लोकल फोन की सुविधा भी आपको इस गुफा में मिलेगी।
 
मेडिकल जांच जरूरी : जीएमवीएन ने इस गुफा की बुकिंग के लिए व्यक्ति का मेडिकल करवाना अनिवार्य किया है। इसके लिए गुप्ताकाशी में गुफा में जाने वाले व्यक्ति की मेडिकल जांच की जाएगी। मेडिकल जांच के बाद ही गुफा में ध्यान-साधना की अनुमति प्रदान की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी