आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी 3 मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराना होगा। जिन यात्रियों के पास बॉयोमैट्रिक पंजीकरण होगा, वही यात्री बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए केदार यात्रा के सभी मुख्य पड़ावों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।
अभी तक सोनप्रयाग, अगस्त्य मुनि और गुप्तकाशी में ही केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण होता है, लेकिन इस बार रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, सीतापुर, फाटा आदि स्थानों पर भी केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का बायोमैट्रिक पंजीकरण होगा।