म्यांमार बॉर्डर पर स्थिति चिंताजनक, 416 सैन्यकर्मी भारत में घुस आए थे, आर्मी चीफ बोले- हालात पर हमारी नजर
कथित तौर पर जुंटा (सैन्य सरकार) विरोधी समूहों ने भारत के साथ म्यामांर की सीमा के पास कई प्रमुख शहरों, सैन्य ठिकानों पर नियंत्रण कर लिया है और अस्थिर स्थिति ने म्यामांर के कई नागरिकों को मिजोरम में शरण लेने के लिए मजबूर किया है।
जनरल पांडे ने कहा कि भारत-म्यामांर सीमा पर स्थिति चिंताजनक है क्योंकि कुछ विद्रोही समूह भी हैं, जो दबाव महसूस कर रहे हैं और अब मणिपुर राज्य में सीमा के हमारी ओर आने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति के साथ मिलकर हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। भाषा