पार्टी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सूरत में रोड शो करेंगे, जहां आप ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीती हैं। आप के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा गया है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी 2021 को गुजरात जाएंगे। वे एक भव्य रोड शो में आप के विकास के मॉडल में विश्वास जताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।