नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उस समय राहत की सांस ली जब पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास को मना लिया गया।
डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने बताया कि कुमार विश्वास पर सवाल उठाने वाले विधायक ओखला से विधायक अमानतुल्लाह को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास को पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी बनाने का फैसला लिया है। बैठक में पांच फैसले लिए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर हुई। इसमें केजरीवाल के साथ कुमार विश्वास, मनीष सिसौदिया और आशुतोष शामिल हुए।
कुमार विश्वास ने कहा, पार्टी में कुछ दिनों से विचार विमर्श की एक प्रक्रिया चल रही है। ये किसी भी किस्म के वर्चस्व का संघर्ष नहीं है।