उन्होंने लिखा, 'पिछले दो दिनों में मैंने बहुत से कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की है...हां, हमने गलतियां की हैं लेकिन हम इसका आत्ममंथन करेंगे और इसको सुधारेंगे। अब फिर से ड्राइंग बोर्ड पर वापस लौटने का यह समय है। इसको सुधारना उचित होगा।
केजरीवाल ने कहा, 'समय-समय पर हम फिसले हैं लेकिन अहम यह होगा कि हम खुद को पहचाने और उठ खड़े हों तथा वापसी करें।' केजरीवाल ने दिल्लीवालों को भरोसा दिया कि हार का उनकी सरकार के काम पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, वह बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे और लोगों को वह देने की कोशिश करेंगे जो वह डिजर्व करते हैं।