भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में केरल में हताहत होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि केरल में हिंसा की राजनीति का पार्टी घोर निंदा करती है। हिंसा से भाजपा का कोई कार्यकर्ता नहीं डरेगा। भाजपा कार्यकर्ता इसका लोकतांत्रिक ढंग से जवाब देने में सक्षम हैं।
शाह ने ऐलान किया कि 3 से 17 अक्टूबर तक 15 दिनों तक भाजपा के कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे और केरल के साथ देश की जनता को हिंसा की राजनीति के प्रति जागरूक करेंगे और उनका समर्थन हासिल करके इसे रोकेंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा का कीचड़ कोई कितना ही फेंके, भाजपा का कमल उतना ही खिलेगा।