उन्होंने कहा, '2013 में जब भूकंप और बाढ़ की वजह से उत्तराखंड में तबाही मची थी, तब रिलायंस फाउंडेशन ने बेहद कम समय में अपने कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को वहां बचाव और राहत कार्य के लिए तैयार कर लिया था। हमारी टीम ने 2014 में जम्मू कश्मीर बाढ़, 2015 में नेपाल बाढ़, 2015 में तमिलनाडु बाढ़, 2015 में मुंबई बाढ़ और 2016 में मराठवाड़ में आए 'अकाल' में भी तत्परता से काम किया है।'