लखनऊ। उत्तरप्रदेश में इस समय आरोप-प्रत्यारोप का दौर राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी है। अभी कुछ घंटे पहले ही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रेस वार्ता कर जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला तो उसी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रखने के लिए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती को जमकर हमला बोला।
चलो माना कि गेस्ट हाउस कांड मे अखिलेश सक्रिय नहीं थे, बाकी नेता तो थे। मैं मायावतीजी से जाना चाहता हूं कि अखिलेश की सरकार में जिन महापुरुषों का अपमान हुआ है उसके बारे में क्या कहेंगी। अब और जनता से कितना सबक लेंगे। उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले तो लोकसभा में आप को जीरो दिया और रही सही कसर राज्यसभा में ही पूरी हो गई। वहां पर भी आपको जीरो मिला। उन्होंने कहा कि शायद बहुजन समाज पार्टी भूल गई कि यह वही समाजवादी पार्टी है जिसने अंबेडकर को भू-माफिया कहा था।
उन्होंने कहा कि मायावती अपनी बौखलाहट को शांत रखें, क्योंकि बाबा साहब के विचारों को भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ा रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण यह है कि प्रदेश की जनता ने 2014 में रिकॉर्ड तोड़ 73 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को दें और फिर विधानसभा के चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ 312 सीटें और बची-खुची कसर हमने राज्यसभा की 9 सीटें जीत कर रिकॉर्ड बना दिया, इसलिए अब भाजपा स्वर्णिम इतिहास बनाता जा रहा है। इसलिए सपा, बसपा का गठबंधन अवसरवादी है और मायावतीजी को यह मुबारक हो। सपा, कांग्रेस और बीएसपी हमेशा राजनीति को गंदा करने का काम करती है।
भाजपा का गठबंधन तो देश व प्रदेश की जनता से है। हमें किसी अन्य गठबंधन की जरूरत ही नहीं है। आपके माध्यम से सभी पार्टियों को हम बता दें कि 2019 में फिर से हम 2014 की तरीके दोहराने जा रहे हैं और भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिलेगी, जिसके बारे में किसी अन्य पार्टी ने सोचा भी नहीं होगा। उसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है।