जानिए क्या है किसान विकास पत्र, कैसे करें निवेश

गुरुवार, 18 मई 2017 (15:58 IST)
भारतीय डाक विभाग बचत के लिए योजनाओं को चला रहा है। ऐसी एक योजना है किसान विकास पत्र। आम आदमी के लिए छोटी बचत के रूप में एक अच्छी योजना है। किसान विकास पत्र में ब्याज की 7.6 प्रतिशत है। डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 1 अप्रैल 2017 अथवा उसके बाद खरीदे गए किसान विकास पत्र पर 113 महीनों के बाद परिपक्वतता के तौर पर दोगुना राशि का भुगतान होगा। 
 
किसान विकास पत्र में निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रुपए है। अधिक‍तम में इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है। अब किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट के रूप में जारी किए जाते थे, लेकिन 1.7.2016 से पासबुक के स्वरूप में जारी किए जाते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें