Delhi Airport पर 3 लाख से ज्‍यादा अमेरिकी डॉलर के साथ कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 5 मई 2024 (18:24 IST)
Korean citizen arrested at Delhi airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने रविवार को एक कोरियाई नागरिक के पास से 3 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया।कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था।
ALSO READ: खालिस्तानी निज्जर की हत्या से जुड़े 3 संदिग्धों को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था और उसे रात करीब एक बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक लिया गया। कोरियाई नागरिक के सामान की तलाशी लेने पर उसमें से 3.39 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.80 करोड़ रुपए) की नकदी बरामद की गई।
ALSO READ: Revanna Sex Scandal में CBI ने इंटरपोल से मांगी सहायता, जारी हो सकता है ब्लू कॉर्नर नोटिस, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ ने कोरियाई नागरिक और नकदी को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया क्योंकि वह इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने का कोई वैध कारण या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी