1971 की जंग के हीरो ब्रिगेडियर चांदपुरी का निधन, 100 जवानों के साथ पाकिस्तान के 2000 सैनिकों को हराया था

Webdunia
रविवार, 18 नवंबर 2018 (08:46 IST)
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला पोस्ट पर हुई जंग के हीरो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का शनिवार को निधन हो गया। वे 77 साल वर्ष के थे।
 
ब्रिगेडियर चांदपुरी ने शनिवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। राजस्थान के लोंगेवाला में भारत-पाक बॉर्डर पर बहादुरी के लिए चांदपुरी को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
 
लोंगेवाला में ब्रिगेडियर चांदपुरी ने करीब 100 जवानों की मदद से पाकिस्‍तान के 2000 सैनिकों और 40 टैंकों को रोके रखा था और हरा दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। इसमें सनी देओल ने ब्रिगेडियर चांदपुरी का रोल निभाया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख