अमेठी में एक महिला के साथ सोते पकड़े गए थे कुमार विश्वास!

सोमवार, 30 मार्च 2015 (11:39 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार विश्वास की एक ई-मेल सामने आई है जिसमें कुमार विश्वास के लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में एक वॉलेंटियर महिला के साथ सोने की बात सामने आई है।

अंग्रेजी अखबार डीएनए का दावा है कि उसके पास कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच सांझा हुई ऐसी ई-मेल की है जिसमें इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। खबर के अनुसार कुमार विश्वास अमेठी में ‘आप’ महिला वॉलेंटियर के साथ सोते थे।

किसने भेजा ई मेल जानिए अगले पन्ने पर...


कुमार पर आरोप लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस वक्त वो अमेठी में थे उनके संबंध पार्टी की एक महिला वॉलेंटियर के साथ थे।

आम आदमी पार्टी के अजय वोहरा ने केजरीवाल को एक मेल भेजा है जिसमें उन्होंने कुमार विश्वास पर ये आरोप लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने कुमार पर कालाधन भी लेने का आरोप लगाया है। 24 दिसंबर को भेजे इस मेल के बाद केजरीवाल ने वोहरा को इस बात का आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और कार्रवाई करेंगे। हालांकि ईमेल कर्ता का कोई अतापता नहीं है।

अगले पन्ने पर क्या कहा कुमार विश्‍वास ने...

इस पुरे मामले पर अखबार अनुसार कुमार विश्वास ने केजरीवाल को भेजे मेल में कहा है केजरीवाल को खुद मुझे इस बारे में पूछकर मेरा पक्ष जानना चाहिए था बजाए इसके कि वोहरा की बात पर यकीन करने के। मेल में विश्वास केजरीवाल से अपनी इस मामले में राय की बात कहते हैं, साथ ही उनकी पत्नी का नाम इस मामले में घसीटने पर आपत्ति जताते हैं।

सुप्रसिद्ध कवि एवं आम आदमी पार्टी नेता डॉक्टर कुमार विश्वास ने महिला कार्यकर्ता के साथ सोने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। विश्वास ने कहा कि न तो मेरे किसी से संबंध रहे हैं और न ही मैं ऐसे किसी पचडे में पड़ने में विश्वास रखता हूं, यदि किसी ने मां का दूध पीया हो तो वह मेरे खिलाफ सबूत लेकर आए।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास पर आरोप लगा था कि वे अमेठी में एक महिला कार्यकर्ता के साथ सोते हुए पाए गए थे। जिसने आरोप लगाया था उसने यह भी दावा किया था कि कुमार विश्वास को उनकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें