जवाब में कुमार स्वामी ने मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया कि मैं मानता हूं कि फिजिकल फिटनेस हम सभी के लिए ज़रूरी है। योग और ट्रेडमिल मेरे डेली वर्कआउट का हिस्सा है। लेकिन, मैं अपने राज्य के विकास को लेकर ज्यादा चिंतित हूं और इस मामले पर आपका सहयोग चाहता हूं।
उल्लेखनीय है कि फिटनेस चैलेंज की शुरुआत सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने की थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री को फिटनेस चुनौती दी थी। उस समय मोदी ने मोदी ने ट्विटर पर जवाब दिया था कि वह जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो अपलोड करेंगे। करीब एक महीने बाद मोदी का फिटनेस वीडियो सामने आया है।