8 साल बाद संसद में आमद हुई लालू की, कहा- हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है देश

गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (19:48 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की 8 साल बाद संसद में आमद हुई। वे यहां पहुंचते ही घूमे और परिसर में मौजूद लोगों से बातचीत की। इससे पहले वे 2013 में आखिरी बाद संसद आए थे। जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से मुखातिब होने का यह पहला मामला था।

ALSO READ: तेजस्वी को लेकर लालू यादव ने कही बड़ी बात, मीडिया से हुए रूबरू
 
लालू संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं बल्कि कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के लिए वहां पहुंचे थे। बातचीत में लालू ने कहा कि बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है तथा इसे पटरी पर लाना मुश्किल होगा। देश के बारे में वे बोले कि इसे वापस पटरी पर लाने के लिए बहुत मुश्किल होगी और इसमें न जाने कितने साल लग जाएंगे। तेजस्वी यादव के बारे में वे बोले कि तेजस्वी हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी