लालू, तेजस्वी से अगले हफ्ते सीबीआई करेगी पूछताछ

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (00:50 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे होटल टेंडर घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र तेजस्वी यादव को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। 
 
सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि यादव को 25 सितम्बर को और उनके विधायक पुत्र को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले भी दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने कुछ समय मांग लिया था। (वार्ता)
अगला लेख