Kerala landslide : केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ। मीडिया खबरों के अनुसार, हादसे में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की आशंका जताई है। ALSO READ: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरी
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने बताया कि अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। वायुसेना का MI 17 और ALH भी सुलुर से रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। लगातार जारी भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।
केएसडीएमए ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि बचाव अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड रवाना किया गया है। प्रभावित इलाकों के लोगों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है।
— All India Radio News Trivandrum (@airnews_tvm) July 30, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा कि वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए हैं।