भारत में घुसे लश्कर के 25 आतंकी, 26/11 जैसे हमले को दे सकते हैं अंजाम

मंगलवार, 30 मई 2017 (10:59 IST)
नई दिल्ली। सीमा पार से आतंकियों की कश्मीर में लगातार घुसपैठ के बीच कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने एक बार फिर देश में 26/11 जैसे बड़े हमले की साजिश रची है। खुफिया जानकारी के अनुसार, लश्कर के 20 से 25 आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए देश में घुस चुके हैं।
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, ये आतंकी रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, होटलों, पर्यटक स्थलों और मॉल्स को निशाना बना सकते हैं। इन स्थानों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 
 
आतंकियों के निशाने पर सबसे ज्यादा पर्यटन स्थल हैं। गृह मंत्रालय के एक संदेश के अनुसार, सभी सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तान से लगे सीमा वाले राज्यों की पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। 
 
गौरतलब है कि सेना ने कश्मीर में शुक्रवार को अलग अलग जगहों पर 10 आतंकियों को मार गिराया था। इसी बीच हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर सबजार भट भी मारा गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें