Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में हल्की तेजी के साथ बंद हुई। इनका असर शनिवार सुबह देश में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के खुदरा भावों पर भी दिखा। ऑयल मार्केटिंग (Oil marketing) कंपनियों ने नए भाव जारी कर दिए हैं। इस दौरान कुछ राज्यों व शहरों में पेट्रोल की कीमतों में उछाल दिख रहा है तो कहीं नरमी आई है।
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव : दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67, मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल 90.03, चेन्नई में पेट्रोल 101.23 और डीजल 92.81 और कोलकाता में पेट्रोल 105.01 और डीजल 91.82 प्रति लीटर के भाव चल रहा है।
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भावों को संशोधित करती हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। अगर दामों को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।