- बीजेपी की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि रविवार को सुनवाई क्यों हो रही है। कोई मर तो नहीं रहा है।
- सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि राजनीतिक पार्टी को सीधे सुप्रीम कोर्ट नहीं आना चाहिए। पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था। केवल आम नागरिक ही सीधे मौलिक अधिकारों के हनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं, कोई राजनीतिक पार्टी नहीं।
- जस्टिस भूषण ने कहा है कि जल्द फ्लोर टेस्ट की बात से हम सहमत हैं। हम इस बात को मानते हैं कि जल्द फ्लोर टेस्ट हो।
- कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने मांग की है कि आज ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए।
- जस्टिस भूषण ने पूछा- फडणवीस ने समर्थन की चिट्ठी कब दी।