Weather update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। आईएमडी ने दिल्ली बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी। उत्तरप्रदेश में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। इस समय दिन के समय भीषण गर्मी नहीं पड़ रही है।
मध्यप्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है जबकि गुना, मंदसौर, नीमच, देवास, इंदौर, खरगोन, रतलाम, बुरहानपुर और खंडवा आदि में लू चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि : पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 बार भारी बारिश हुई। केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटें पड़े। मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में छिटपुट हल्की बारिश हुई। विदर्भ, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के छिटपुट इलाकों में लू की स्थिति बनी रही।
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है। 1 मई को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। 1 मई को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। उत्तरी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)