Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देशभर में मानसून (monsoon) की रफ्तार ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। आज सोमवार, 14 जुलाई को उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक बारिश की गतिविधियों में तेजी आ गई है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश देखने को मिल रही है। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मूसलधार बारिश (heavy rain) ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। आईएमडी ने 14 जुलाई के लिए एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यहां तेज बारिश की चेतावनी : आईएमडी ने बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और पंजाब में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में बहने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा, यमुना, रामगंगा, कोसी जैसी प्रमुख नदियां ऊफान पर हैं जिससे तराई और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है।ALSO READ: Weather Update : जम्मू के 5 जिलों में फट सकते हैं बादल, क्या है मध्यप्रदेश में बारिश का हाल?
दिल्ली-NCR में आज का मौसम : आईएमडी के अनुसार 14 जुलाई से दिल्ली का मौसम और ठंडा हो जाएगा। तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और बारिश की रफ्तार भी तेज हो सकती है। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से और ज्यादा राहत मिलेगी। खासकर उन लोगों के लिए यह राहतभरी खबर है, जो बीते कुछ दिनों से गर्मी से परेशान थे।
यूपी के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी : उत्तरप्रदेश में आज 14 जुलाई को मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और मऊ शामिल हैं।
बिहार में होगी तेज और अच्छी बारिश : आगामी 72 घंटों के भीतर बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 16 जुलाई से मानसून की ट्रफ लाइन बिहार की ओर खिसकने लगेगी। ट्रफ लाइन के सक्रिय होते ही राज्य में तेज और अच्छी बारिश शुरू हो जाएगी। फिलहाल ट्रफ लाइन उत्तर दिशा में स्थित होने के कारण राज्य में बारिश सीमित बनी हुई है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।ALSO READ: Weather Update: नागपुर में 71 गांवों से संपर्क टूटा, दिल्ली से राजस्थान तक भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश का अलर्ट : 14 से 15 जुलाई के बीच पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 14 से 17 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में 14 से 19 जुलाई के बीच व्यापक वर्षा होने के आसार हैं। पंजाब में 16 जुलाई को बारिश हो सकती है जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ में 14 जुलाई को बारिश की संभावना जताई गई है।
चक्रवाती परिसंचरण : मानसून ट्रफ समुद्र तल पर बीकानेर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।
एक ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। यह ट्रफ पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण को पार करती है और समुद्र तल से 0.9 से 3.1 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। उत्तर गुजरात, मध्य और दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश, तटीय कर्नाटक और गंगेय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, उत्तर तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, झारखंड, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण केरल, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी गई।
आज सोमवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज सोमवार, 14 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गंगेय पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
सबहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी उत्तरप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हल्की वर्षा होने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)