आज शनिवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शनिवार, 19 अप्रैल को देश के पश्चिमी हिस्से को 20 अप्रैल तक लू से मुक्ति मिलने की संभावना नहीं है, वहीं हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना प्रबल है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, गिलगित, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है।
ALSO READ: पहाड़ों पर बर्फबारी, किन राज्यों में गरज के साथ वर्षा के आसार