Weather Update: दिल्ली NCR में बारिश की संभावना, IMD का देशभर के मौसम को लेकर अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 9 मई 2025 (08:56 IST)
Weather Update:  दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश की वजह से फिलहाल मौसम लगातार ठंडा (cold) बना हुआ है। तापमान में गिरावट दौर जारी है। लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है और ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसी के साथ ही बादलों का आना-जाना भी लगा हुआ है। आईएमडी (IMD) के अनुसार आज शुक्रवार, 9 मई को दक्षिण राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं
 
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सिक्किम, असम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर कोंकण व गोवा, विदर्भ, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।
 
दिल्ली NCR में फिलहाल बारिश का यह सिलसिला 14 मई तक जारी रहेगा यानी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी 14 मई तक गर्मी से राहत मिलती रहेगी। हालांकि बारिश आज यानी 9 और 10 मई को ही होगी, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 9 और 10 मई के लिए ही बारिश का अलर्ट जारी किया है और 11 से लेकर 14 मई तक सिर्फ बादल रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज 9 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मई के महीने में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस होना यकीनन बड़ी बात है जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली में होगी अगले 4 दिनों तक जमकर बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
 
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण : एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिम मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 से 7.6 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर पूर्वी मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ तक एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ (हवा का दबाव कम होने की रेखा) बनी हुई है।
 
दक्षिण कोंकण से पश्चिम मध्यप्रदेश में बने चक्रवाती परिसंचरण तक एक और ट्रफ गुजरात क्षेत्र होते हुए 1.5 से 7.6 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है। एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ तेलंगाना से लेकर तमिलनाडु और रामनाथपुरम् होते हुए मन्नार की खाड़ी तक फैली है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम के ऊपर बना है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। गुजरात, उत्तर कोंकण व गोवा, केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, उत्तर मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बारिश हुई। उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, विदर्भ, रायलसीमा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश व गरज के साथ बारिश देखने को मिली।
 
आज शुक्रवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शुक्रवार, 9 मई को दक्षिण राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सिक्किम, असम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर कोंकण व गोवा, विदर्भ, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी