जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सिक्किम, असम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर कोंकण व गोवा, विदर्भ, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।
दिल्ली NCR में फिलहाल बारिश का यह सिलसिला 14 मई तक जारी रहेगा यानी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी 14 मई तक गर्मी से राहत मिलती रहेगी। हालांकि बारिश आज यानी 9 और 10 मई को ही होगी, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 9 और 10 मई के लिए ही बारिश का अलर्ट जारी किया है और 11 से लेकर 14 मई तक सिर्फ बादल रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण : एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिम मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 से 7.6 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर पूर्वी मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ तक एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ (हवा का दबाव कम होने की रेखा) बनी हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। गुजरात, उत्तर कोंकण व गोवा, केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, उत्तर मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बारिश हुई। उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, विदर्भ, रायलसीमा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश व गरज के साथ बारिश देखने को मिली।
आज शुक्रवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शुक्रवार, 9 मई को दक्षिण राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सिक्किम, असम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर कोंकण व गोवा, विदर्भ, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)