दिल्ली-एनसीआर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा : दिल्ली-एनसीआर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और सुबह के समय सिहरन महसूस हो रही है। पतली चादर वाली ठंड तो आ ही गई है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड आने में अभी वक्त लगेगा। अगले 2 से 4 दिनों के बाद दिल्ली में ठंड दस्तक देगी।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश : आईएमडी के अनुसार गुरुवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश दर्ज की गई। इससे चेन्नई और आसपास के इलाकों में गरज-तड़प के साथ बारिश की संभावना है, वहीं जम्मू के तराई क्षेत्र और पंजाब-हरियाणा में 15-16 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इन संभावित स्थानों में जम्मू, सांबा, कठुआ, पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, चंडीगढ़, अंबाला और देहरादून शामिल हैं। इन क्षेत्रों में केवल तापमान में मौसमी गिरावट की उम्मीद की जा सकती है, वहीं कम से कम नवंबर के तीसरे सप्ताह तक किसी भी प्रकार की ठंड नहीं आने की संभावना है।
आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथानामथिट्टा जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। इसके अलावा अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया। 'ऑरेंज अलर्ट' बहुत भारी बारिश (6 सेमी से 20 सेमी) जबकि 'येलो अलर्ट' 6 से 11 सेमी तक वर्षा दर्शाता है।
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार मणिपुर और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा मन्नार की खाड़ी से लेकर दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के पार बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी तक फैली हुई है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिण भारत के कर्नाटक और लक्षद्वीप पर हल्की बारिश हुई।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार, 9 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंध्रप्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)