Weather Updates: देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी (heat) के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। इस बीच उत्तरप्रदेश (UP) में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है और लोगों को बढ़ती गर्मी राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यूपी के अधिकांश जिलों में मौसम बदल सकता है और इसका प्रभाव बुधवार, 10 अप्रैल से दिखेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक 11 अप्रैल को लखनऊ में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। लखनऊ सहित पश्चिमी और पूर्वी उत्तरप्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कहीं-कहीं पर ओले भी गिर सकते हैं।
बुधवार-गुरुवार को बारिश के आसार : मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार-गुरुवार को बारिश के आसार हैं। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के महीने में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। पूरे प्रदेश में 12 अप्रैल तक 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि से इंकार नहीं किया है। 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच में बारिश की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं।
उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक रॉयलसीमा होते हुए एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन निम्न स्तर पर बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी असम और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिणी राजस्थान के सम्मिलन क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
एक और चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों पर है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। लगभग 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर में 60 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ चल रहा है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिम बंगाल और हिमाचलप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
13 से 15 अप्रैल के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना : 10 और 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट हल्की वर्षा और बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है और 13 से 15 अप्रैल के बीच व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 10 और 14 अप्रैल के दौरान राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है और 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गरज और बिजली के साथ काफी व्यापक वर्षा हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)