केरल में Corona के 3000 से कम केस, तमिलनाडु में 657

Webdunia
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (21:55 IST)
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई/बेंगलुरु/अमरावती। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 2434 नए मरीज मिले हैं तथा 203 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, तमिलनाडु में 657 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कर्नाटक में 236 मामले आए हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 108 नए संक्रमित मिले हैं तथा एक शख्स की मौत हुई है।
 
केरल सरकार के मुताबिक राज्य में कुल मामले 51,85,210 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 43,170 हो गई है। 203 मौतों में से 38 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं, जबकि केंद्र के दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार प्राप्त अपीलों के आधार पर 165 मौतों को कोविड के कारण मृत्यु माना गया है।
 
उसमें बताया गया है कि 4308 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,16,928 पहुंच गई है तथा राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 36,281 रह गई है।
 
तमिलनाडु में 657 मामले : दक्षिण के ही राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 657 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 702 मरीज़ ठीक हुए, जबकि 12 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितं की संख्‍या बढ़कर  27 लाख 36 हजार 46 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हजार 624 हो गई है। 
 
वहीं, बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 236 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,00,671 हो गई है। राज्य में वायरस के कारण 38,268 लोगों की जान जा चुकी है। विभाग के मुताबिक, आज 321 मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की तादाद 29,55,138 पहुंच गई है। राज्य में 7,236 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
 
आंध्रप्रदेश में 108 मामले : अमरावती में आंध्र प्रदेश सरकार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में सोमवार सुबह 9 बजे खत्म हुए 24 घंटों में 141 मरीज संक्रमण से उबरे तथा एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया और 108 नए मामले आए। इसके बाद राज्य में कुल मामले 20,74,976 हो गए हैं, जिनमें से 20,58,631 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं तथा 14,467 लोगों की वायरस जान ले चुका है। आंध्र प्रदेश में 1878 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख