भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच अब पत्र पॉलिटिक्स भी तेज हो गई है। फ्लोर टेस्ट को लेकर राजभवन और सरकार के बीच जारी पत्र वॉर में अब विधानसभा स्पीकर भी आ गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के राज्यपाल लालजी टंडन को लापता विधायकों की सुरक्षा में लिखे पत्र के जवाब में अब राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में राज्यपाल लालजी टंडन ने विधायकों की सुरक्षा का उल्लेख करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि लापता विधायकों ने अपनी ओर से कोई भी समस्या व्यक्त नहीं की है और अब विधायक सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व कार्यपालिका का है इसलिए पत्र राज्यपाल को लिखा जाना चाहिए।