बीजिंग। चीन के विद्रोही नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लिऊ शियाओबो का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को चीन के शेनयांग शहर में निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। शेनयांग विधिक ब्यूरो ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी करके बताया कि लियू के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें बचाने की सभी कोशिशें विफल हो गईं।
कमेटी की नेता बेरिट रेइस एंडरसन ने कहा, हम इससे बेहद व्यथित हैं कि लियू शियाओबो को गंभीर रूप से बीमार होने के बाद भी ऐसे अस्पताल में नहीं भेजा गया, जहां उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल सकती थी। सुश्री एंडरसन ने कहा, चीन सरकार लियू की असामयिक मौत की जिम्मेदारी ले। (भाषा)