-ठाकुर ने ट्वीट किया, 'प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है। हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा।'हार्दिक अभिनंदन माननीय प्रधानमंत्री जी।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 12, 2022
देवभूमि हिमाचल के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है।
निश्चित तौर पर आपके आह्वान के अनुरूप राज्य के मतदाता इस बार बढ़चढ़ कर मतदान करके नया रिकॉर्ड एवं नया रिवाज बनाने वाले हैं।
आपका हार्दिक अभिनंदन! https://t.co/toG0HLXO60
-हिमाचल प्रदेश में सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान।प्रिय हिमाचल वासियों,
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 12, 2022
आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
जय हिंद।
जय हिमाचल।
-पीएम मोदी का ट्वीट, हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।Voting for #HimachalPradeshElection2022 has begun. Visuals from a polling station in Samirpur, Hamirpur. #AssemblyElections2022 pic.twitter.com/P2iZwhcUv6
— ANI (@ANI) November 12, 2022
-हिमाचल प्रदेश में 7441 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान।हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2022