Live Update : कश्मीर दौरे पर अमित शाह, शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से की मुलाकात

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (12:49 IST)
नई दिल्ली। अमित शाह का कश्मीर दौरा, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम समेत इन खबरों पर शनिवार को सबकी नजर रहेगी। पल पल की जानकारी... 


12:49 PM, 23rd Oct
-कश्मीर घाटी में बढ़ते आतंकवादी हमलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। इससे पहले शाह शहीद इंस्पेक्टर डार के परिजनों से भी मिले। शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों से गृहमंत्री ने कहा कि देश आपके साथ है। 

10:29 AM, 23rd Oct
-तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि वह 28 अक्टूबर को पहली बार गोवा का दौरा करेंगी। -उन्होंने राजनीतिक दलों तथा व्यक्तियों से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी में शामिल होने की अपील की।
-टीएमसी ने गोवा में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के अपने फैसले की पहले ही घोषणा की हुई है।

09:28 AM, 23rd Oct
-अमित शाह के दौरे से पहले श्रीनगर में हल्की बारिश।
-गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी।

08:55 AM, 23rd Oct
-दोपहर 2 बजे 3 दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
-अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद अमित शाह का पहला कश्मीर दौरा
-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है। 
-अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

08:53 AM, 23rd Oct
-फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
-दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 107.24 रुपए प्रति लीटर हो गए ज‍बकि डीजल की कीमत भी 95.97 प्रति लीटर हो गई।
-मुंबई में पेट्रोल 113.12 रुपए प्रति लीटर, डीजल के दाम 104 रुपए प्रति लीटर
-चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 104.22 और 107.78 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 100.25 और 99.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी