Live Updates : टोक्यो पैरालंपिक में भारत को 2 पदक, शूटिंग में मनीष ने जीता गोल्ड

Webdunia
शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (09:30 IST)
अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन, कोरोनावायरस, भारत-इंग्लैंड टेस्ट समेत इन खबरों पर शनिवार, 4 सितंबर को होगी सबकी नजर...


09:25 AM, 4th Sep
टोक्यो पैरालंपिक : भारत को शूटिंग में मिला गोल्ड, बैडमिंटन में 2 पदक पक्के। 
मनीष नरवार ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता, सिंहराज अधाना को सिल्वर पदक।  

07:58 AM, 4th Sep
भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी डी फुजिहारा को 21-11 और 21-16 से हराया। प्रमोद की इस जीत के साथ भारत का पैरालंपिक में एक और पदक पक्का हो गया है।
 

07:52 AM, 4th Sep
-तालिबान ने शुक्रवार को पंजशीर में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अब पूरे अफगानिस्तान पर उसका नियंत्रण हो गया है। पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के दावों का खंडन किया है। इस बीच, काबुल में भी भारी गोलीबारी की खबर है।
-सालेह ने उन खबरों का भी खंडन किया है कि वे ताजिकिस्तान भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पंजशीर में ही मौजूद हैं। हम तालिबानी लड़ाकों का मुकाबला कर रहे हैं। पंजशीर में तालिबान के खिलाफ अहमद मसूद और पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल्लाह सालेह के नेतृत्व में रेजिस्टेंस फोर्स लड़ाई कर रही थी।


07:49 AM, 4th Sep
-तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को एक दिन के लिए टाल दिया गया है। सरकार के गठन से संबंधी घोषणा शुक्रवार को की जानी थी।
-मुजाहिद ने कहा कि नई सरकार के गठन की घोषणा अब शनिवार को की जाएगी।
-सूत्रों ने बताया कि कतर की राजधानी दोहा में स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के अध्यक्ष मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान की सरकार के प्रमुख हो सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख