महंगा होगा लोन, बढ़ेगी EMI, जानिए RBI की मौद्रिक नीति की 10 खास बातें

बुधवार, 8 जून 2022 (10:48 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया। आरबीआई के इस कदम से कर्ज महंगा होगा और कर्ज की मासिक किस्त यानी ईएमआई बढ़ेगी। इससे पहले, चार मई को आरबीआई ने अचानक से रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की थी। जानिए RBI की मौद्रिक नीति की 10 खास बातें...
 
Koo App
According to NSO provisional estimates released on May 31, India’s GDP growth in 2021-22 is estimated at 8.7%, higher than pre-pandemic level; recovery in domestic activity remains firm, with growth impulses being broadbased: RBI Governor Shaktikanta Das - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 8 June 2022
उल्लेखनीय है कि आरबीआई मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखता है। खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में आठ साल के उच्च स्तर 7.79 प्रतिशत रही। यह केंद्रीय बैंक के संतोषजनक स्तर से कहीं अधिक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी