LOC पर नहीं बन पाईं भारतीय चौकियां...

रविवार, 29 मार्च 2015 (11:14 IST)
नई दिल्ली। भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए 39 अग्रिम सीमा चौकियों के निर्माण के कार्य में भूमि अधिग्रहण और जन प्रदर्शन जैसी समस्याओं के कारण 1 वर्ष की देरी हो गई है।
 
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से गुजरने वाली 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा पर 609 अग्रिम सीमा चौकियां हैं।
 
2 वर्ष पहले सरकार ने 126 अतिरिक्त अग्रिम सीमा चौकियों को मंजूरी दी और इसमें जम्मू-कश्मीर में 38 चौकियों के उन्नयन का कार्य शामिल है ताकि सीमा पर 2 चौकियों के बीच की दूरी को कम करके 3.5 किलोमीटर किया जा सके। यह पहल आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयासों, हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं को देखते हुए की गई।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि परियोजना को 2013-14 में पूरा होना था। हालांकि जन प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण में देरी, विधि मंजूरी से जुड़े विषयों के कारण कार्य में देरी हुई। 126 अग्रिम सीमा चौकियों के निर्माण का कार्य सीपीडब्ल्यूडी को दिया गया। 46 चौकियों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और 41 में कार्य प्रगति पर है।
 
अधिकारी ने बताया कि 39 अग्रिम सीमा चौकियों के निर्माण कार्य में जन प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण में विलंब के कारण देरी हुई है।
 
जिन 126 अग्रिम सीमा चौकियों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है उनमें से 64 गुजरात, 38 जम्मू-कश्मीर, 23 राजस्थान और 1 पंजाब में है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें