सीमापार से पाक गोलीबारी, बीएसएफ का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर गुरुवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बीएसएफ की चौकियों पर गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके। बीएसएफ ने भी पाक गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाक सेना ने सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल की चौकियों पर गोलीबारी और ग्रेनेड भी फेंके। जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाक को करारा जवाब दिया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें