' नेताजी बोस' मामले की लोकसभा में उठी यह मांग

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (18:17 IST)
नई दिल्ली। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के एक पौत्र ने उन खबरों पर मंगलवार को गहरा क्षोभ और आक्रोश व्यक्त किया जिसमें यह बात सामने आई है कि नेताजी के संबंधियों की जासूसी की गई थी। उन्होंने केंद्र से ऐसा आदेश देने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने की मांग की।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत बोस ने नेताजी से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने और उनके परिवार के सदस्यों की निजता का उल्लंघन करने का कारण बताने की मांग की। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि यह परिवार का विषय नहीं है और इस मुद्दे को राजनीतिक लड़ाई के रूप में नहीं बदलना चाहिए।

सौगत बोस ने कहा, सरकार को इसका कारण तत्काल बताना चाहिए कि ऐसा आदेश किसने दिया। नेताजी की महानता का जिक्र करते हुए बोस ने कहा कि वे स्वतंत्रता आंदोलन के उन तीन दिग्गजों में शामिल थे जिनकी आवाज संसद के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान सेंट्रल हॉल में सुनाई गई थी। जब सौगत बोस अपनी बात रख रहे थे तब सदन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें