पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, बिहार में सबसे कम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:15 IST)
Loksabha first phase voting : लोकसभा चुनाव में पहले चरण के तहत 21 राज्यों की 102 सीटों पर शाम 5 बजे तक 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा करीब 77 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान से जुड़ी हर जानकारी...


05:53 PM, 19th Apr
पहले चरण में 102 सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 63 फीसदी मतदान। बंगाल में सर्वाधिक 77.57 फीसदी मतदान हुआ। मध्यप्रदेश में 63.25, यूपी में 57.54, राजस्थान में 50.27, तमिलनाडु 62 फीसदी से ज्यादा, बिहार में 46.32, उत्तराखंड 53.56, महाराष्ट्र 54.85, छत्तीसगढ़ में 63.41, मेघालय 69.91, पुडुचेरी में 72.84, असम में 70.77, मेघालय में 69.91, सिक्किम में 67.58 अरुणाचल 63.26, जम्मू कश्मीर में 65.8, त्रिुपरा में 76.10 फीसदी मतदान हुआ। 



04:51 PM, 19th Apr
बुजुर्ग ईवीएम तोड़ी : उत्तराखंड में शुक्रवार को हरिद्वार शहर में स्थित ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 126 में वोट डालने पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग रणधीर ने ईवीएम मशीन को जमीन पर पटककर तोड़ डाला जिससे मतदानकर्मियों समेत कतार में खड़े अन्य मतदाता हतप्रभ रह गए। इस दौरान वह जोर-जोर से चिल्ला कर कह रहा था कि वह ईवीएम मशीन का विरोध करता है और चुनाव मत पत्रों के माध्यम से ही कराए जाएं। 
 
मूसलाधार बारिश के बावजूद वोटिंग : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोडा जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच महिला कर्मियों की तैनाती वाले 'पिंक बूथ' पर बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए उमड़ीं। इन बूथ की ओर महिला मतदाता विशेषकर मुस्लिम महिलाएं आकर्षित हो रही हैं। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर संसदीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बावजूद शुरुआती चार घंटों में 22 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला। 
 
बंगाल में 66 फीसदी से ज्यादा मतदान : पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह 7 बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के लिए पात्र हैं।

04:15 PM, 19th Apr
दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 41.51 फीसदी, महाराष्ट्र में 44.12 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 58.14 फीसदी और मध्यप्रदेश में 53.40 फीसदी वोटिंग।
उत्तर प्रदेश में 47.44 फीसदी, तमिलनाडु में 51.01 फीसदी, बिहार में 39.73 फीसदी, पश्चिम बंगाल 66.34 फीसदी और त्रिपुरा में मतदान। 

03:01 PM, 19th Apr
-कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। 
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में अपना वोट डाला।
-शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने किया मतदान।
-बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं...बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा।'

02:13 PM, 19th Apr
दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान : महाराष्‍ट्र में 32.36 प्रतिशत, बंगाल में 50.96 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 44.43 प्रतिशत, मेघालय में 48.91 प्रतिशत, सिक्‍किम में 36.82 प्रतिशत, त्रिपुरा में 53.04 प्रतिशत, यूपी में 36.96 प्रतिशत, राजस्‍थान में 33.43 प्रतिशत, बिहार में 32.41 प्रतिशत, जम्‍मू कश्‍मीर में 43.11, मिजोरम में 37.03 और पुडुचेरी में 44.95 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान।

01:00 PM, 19th Apr
-छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान बड़ा सियासी उलटफेर, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए महापौर विक्रम आहके ने नकुलनाथ का किया समर्थन। वीडियो जारी करके कांग्रेस छोड़ने पर खेद जताया एवं नकुलनाथ को जिताने की अपील जारी की।
-अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से भरा नामांकन। 7 मई को गुजरात की इस लोकसभा सीट पर होना है मतदान।

11:42 AM, 19th Apr
-त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 34.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 33.56 फीसदी वोटिंग। -उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ। बिहार में पहले 4 घंटे में 20 फीसदी वोटिंग। -सुबह 11 बजे तक मध्यप्रदेश में 30 प्रतिशत और महाराष्‍ट्र में 19 फीसदी वोटिंग हुई। -असम में 28 और छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत मतदान। -सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने शुक्रवार को राज्य की 32 विधानसभा सीटों और लोकसभा की एक सीट पर एक साथ हो रहे चुनाव के लिए मतदान किया। -मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने वेस्ट गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। -नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। -महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने वोट डाला।
 

11:04 AM, 19th Apr
-मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुतबी गांव में मतदाताओं को पीटा गया। चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। सपा उम्मीदवार ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।
-बंगाल के कूचबिहार में मतदान ड्यूटी पर तैनात सीएपीएफ कर्मी की मौत हो गई। मृत जवान की पहचान निलेस कुमार नीलू (42) के रूप में हुई।

10:19 AM, 19th Apr
-तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम के स्टालिन ने भी किया मतदान।
-फिल्म अभिनेता रजनीकांत, धनुष और अजीत कुमार ने भी डाला वोट।
-त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने किया मतदान। 
-उत्तराखंड में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्‍ण ने डाला वोट।

09:54 AM, 19th Apr
-मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक 14.12 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 12.22 फीसदी वोटिंग। महाराष्‍ट्र में 6.98 फीसदी, बिहार में 9.23 फीसदी, बंगाल में 15.9 फीसदी, और राजस्थान 10.67 फीसदी में मतदान।
-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोलिंग बूथ संख्या- 100 राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, खटीमा पर मतदान किया।
-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डाला।
मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
-सदगुरु जग्गी वसुदेव ने तमिलनाडु के एक मतदान केंद्र में डाला वोट। 

08:49 AM, 19th Apr
-राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में किया मतदान।
<

#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "There is great enthusiasm...I would like to appeal to you today that this is a festival of democracy - do cast your vote. Your votes will strengthen our democracy, our country...I would like to tell you that Rajasthan will repeat the… https://t.co/QFafn6h66L pic.twitter.com/ehWFcGcOXi

— ANI (@ANI) April 19, 2024 >-तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। 
-केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने अपना वोट डाला।
-जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई ने अपना वोट डाला।

08:02 AM, 19th Apr
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, पलानीस्वामी, कांग्रेस नेता कमल नाथ समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान।


07:42 AM, 19th Apr
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में मतदान से कुछ घंटे पहले गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों के हमले में तृणमूल कांग्रेस के 2 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
उत्तर बंगाल विकास मंत्री और टीएमसी के दिनहाटा से विधायक उदयन गुहा ने भाजपा पर लगाया हमले की साजिश रचने का आरोप। कहा- दोनों दिनहाटा में बूथ समिति अध्यक्ष के घर जा रहे थे, तभी उन्हें रोका गया और उनपर धारदार हथियारों से हमला किया गया।

07:29 AM, 19th Apr
तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्यप्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5 और बिहार की 4 सीटों पर मतदान जारी।
महाराष्‍ट्र की 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर, मेघालय की 2-2 सीटों पर मतदान जारी। जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में भी मतदान। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख