लव जेहाद के सात-आठ मामले : मेनका

बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (17:24 IST)
नई दिल्ली। महिला, बाल और विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को कहा कि लव जेहाद के 7-8  मामले उनके संज्ञान में लाए गए हैं किंतु किसी ने औपचारिक शिकायत नहीं की है।
 
अपने मंत्रालय की 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता  सम्मेलन में लव जेहाद के संबंध में पूछे गए सवाल पर मेनका ने कहा कि मंत्री के नाते तो उनके  समक्ष किसी ने इस बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है किंतु उनके संसदीय क्षेत्र की जनता  उनसे मिलने आती है और उसने इस प्रकार के 7-8 मामलों की जानकारी दी है।
 
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत की जनता उनसे मिलने  आती है और उस दौरान कई लोगों ने इस प्रकार की चर्चा की है तथा 7-8 इस प्रकार के मामले  उनके सामने उठाए गए हैं। 
 
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी लव जेहाद के बारे में पूछे जाने पर पूरी तरह  अनिभज्ञता जताई थी।
 
उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपचुनाव के लिए प्रभारी गोरखपुर से सांसद योगी  आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान लव जेहाद का मसला काफी जोरशोर से उठाया था। 
 
पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने भी लव जेहाद को लेकर विवादित बयान दिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें