विचारधारा की लड़ाई : राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है, बल्कि हमारी लड़ाई विचारधारा से है। सरदार पटेल के मामले में भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पटेल ने किसानों के खिलाफ कभी भी एक भी शब्द नहीं कहा, दूसरी ओर भाजपा उनकी सबसे बड़ी मूर्ति तो बनाती है, लेकिन उनके विचारों के विपरीत काम करती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों के लिए 3 काले कानून लेकर आई। भाजपा ने किसानों के अधिकार छीने, इसके चलते किसानों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। राहुल ने सवाल किया, यदि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो पहले किसान कर्ज माफ करते, किसानों का या उद्योगपतियों का?