नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 93 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सब्सिडी वाला सिलेंडर भी 4.56 रुपए महंगा किया है। कोलकाता को छोड़कर तीन महानगरों में विमान ईंधन के दाम भी बढे हैं।
कीमतों में यह बढ़ोतरी से प्रभावी हो गई है। तेल विपणन की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में अब गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 742 रुपए का मिलेगा। यह लगातार चौथा महीना है जब इसमें बढ़ोतरी की गई है। सरकार एक वित्त वर्ष में उपभोक्ता को 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराती है जबकि इससे अधिक सिलेंडर लेने पर बाजार कीमत अदा करनी पड़ती है।
सब्सिडी खत्म करने के सरकार के निर्णय के तहत कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 4़.56 रुपए बढ़ाकर 495.69 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिए हैं। विमान ईंधन की राजधानी में कीमत 1,098 रुपए प्रति किलोलीटर बढाई गई है । कोलकाता में इसके दाम 2,959 रुपए कम हुए हैं।
कांग्रेस ने भी रसोई गैस कीमतें बढ़ने के मामले को हाथोंहाथ लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- भाषणों में अलापते हैं, गरीबों का राग, और रसोई गैस में लगाते हैं, महंगाई की आग। साहेब, यह अंदाज कमर तोड़ डालेगा। कांग्रेस के ही नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी निशाना साधते हुए कहा कि जेटली, राजनाथ, ईरानी, सुषमा हेमा, मीडिया सब चुप।