महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर

रविवार, 1 मई 2016 (12:00 IST)
नई दिल्ली। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बीती आधी रात से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 18 रुपए तथा विमान ईंधन की कीमत 627 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ा दी है।
 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार 1 मई से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 509.50 रुपए की जगह 527.50 रुपए का मिलेगा। 
 
इससे पहले रसोई गैस के दाम लगातार 3 बार घटाए गए थे। इसकी कीमत में 1 फरवरी को 82.50 रुपए, 1 मार्च को 61.50 रुपए तथा 1 अप्रैल को 4 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी।
 
सब्सिडी वाले सिलेंडर की (दिल्ली में) कीमत 419.13 रुपए प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 419.15 रुपए प्रति सिलेंडर किया गया है, वहीं घरेलू विमानन सेवा कंपनियों के लिए दिल्ली में विमान ईंधन का दाम 627 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 42,784.01 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। यह इसकी कीमत में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है।

इससे पहले 1 अप्रैल को भी इसका दाम 8 फीसदी यानी 3,371.55 रुपए बढ़ाकर 4,2157.01 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें