एलपीजी सिलेंडर के ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगी छूट

मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (22:08 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल व डीजल के बाद रसोई गैस (एलपीजी) के लिए आनलाइन भुगतान करना अब सस्ता होगा और इस तरह के उपभोक्ताओं को पांच रुपए प्रति सिलेंडर की छूट मिलेगी।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी), भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) व हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) उन ग्राहकों को पांच रुपए प्रति सिलेंडर की छूट देगी, जो सिलेंडर की बुकिंग व भुगतान ऑनलाइन करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि देश में डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिए सरकार ने तेल कंपनियों से कहा है कि वे पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल के लिए डिजिटल माध्यमों के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों केा 0.75 प्रतिशत छूट दें। इस छूट को रसोई गैस (एलपीजी) के लिए भी लागू किया जा रहा है। 
 
बयान में कहा गया है कि ग्राहक सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करते समय नेट बैंकिंग, क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करते वक्त उन्हें तय मूल्य से पांच रुपए प्रति सिलेंडर कम का भुगतान करना होगा। दिल्ली में सब्सिडीशुदा एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत इस समय 434.71 रुपए है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें